भारत में सप्ताह भर में 99 नए मामले: दिल्ली में कोविड-19 केस 100 के पार, केरल में 400 से अधिक
Covid-19 Cases in India : नई दिल्ली। कोविड 19 एक बार फिर पैर पसार रहा है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले 100 के पार पहुंच गए हैं। वहीं केरल में यह आंकड़ा 400 को पार कर चुका है, जबकि भारत में पिछले एक सप्ताह में 99 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ अब देश में कुल मामलों की संख्या 1,000 से अधिक हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, केरल में 335 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल सक्रिय मामले 430 हो गए, जबकि महाराष्ट्र और दिल्ली में क्रमशः 153 और 99 नए मामले सामने आए। सोमवार (26 मई) सुबह सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और दिल्ली में सक्रिय कोविड-19 मामले अब क्रमशः 209 और 104 हैं।
इन शहरों के बाद गुजरात है, जहां 83 मामले दर्ज किए गए हैं; कर्नाटक में 47 मामले, उत्तर प्रदेश में 15 मामले और पश्चिम बंगाल में 12 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीँ अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर जैसे कुछ राज्यों में फिलहाल कोई सक्रिय मामला दर्ज नहीं किया गया है।
कई शहरों में कोविड-19 के नए मामलों में स्पष्ट वृद्धि के बीच, देश में दो नए वेरिएंट - NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं - यह जानकारी केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (Insacog) के ताजा आंकड़ों से मिली है।
अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) LF.7 और NB.1.8 दोनों को निगरानी में रखा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राष्ट्रीय स्थिति की समीक्षा की। मंत्रालय ने कहा, "मुख्य रूप से केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक से मामले सामने आए हैं। अधिकांश मामले हल्के हैं और घर पर ही देखभाल की जा रही है।"