SwadeshSwadesh

कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह है अचूक उपाय

Update: 2020-02-01 14:29 GMT

भारत के पड़ोसी देश चीन में कोरोना वायरस से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।दुनिया के सभी देशो सहित भारत में भी इसके कई मामले सामने आये हैं। भारतीय आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए होम्योपैथिक दवा लेने की सलाह ली हैं। होम्योपैथिक विशषज्ञों ने आर्सेनिक एल्बम 30 दवा को कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ रोगनिरोधी दवा के रूप में मान्यता दी हैं। इसके अलावा कुछ यूनानी दवाओं को भी मान्यता दी हैं।   

उन्होंने बताया की आर्सेनिक अल्बम 30  का पहला डोज एक महीने तक प्रभावी रहता हैं। एक महीने बाद इसका डोज दोबारा लेना होगा।  

आर्सेनिक का ऐसे करे सेवन - तीन दिन तक रोजाना खाली पेट लें। एक महीने बाद दोबारा इसका डोज ले।  

 यूनानी दवाएं -

तिर्यकअर्ब का 3-5 ग्राम दिन में दो बार लें।

अर्कअजीब की 4 से 8 बूंदें पानी मिलाकर दिन में 4 बार सेवन करें। 

रबतनज्ला 10एमएल को 100 एमएल गुनगुने पानी में मिला कर दिन में दो बार प्रतिदिन लें 

कोरोना से बचाव के अन्य तरीके -

घर में साफ़ सफाई का ध्यान रखें।  

 कहीं बाहर से घर आकर पहले हाथ मुंह धोये, कुल्ला करें।  

किसी झुकाम खांसी से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आये।  

 घर से बाहर जाते समय चेहरे पे मास्क लगाए।  



 


Tags:    

Similar News