SwadeshSwadesh

चीन ने भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम को 1-0 से हराया

चीन में खेले जा रहे चार देशों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय अंडर-16 टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Update: 2018-07-04 09:36 GMT

चीन ने भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम को 1-0 से हराया

नई दिल्ली । चीन में खेले जा रहे चार देशों के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारतीय अंडर-16 टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भारतीय टीम को मेजबान चीन ने 1-0 से हराया। इस मुकाबले में चीन ने शुरूआती मिनटों में ही आक्रमण बोल दिया, लेकिन भारतीय रक्षकों ने शानदार तरीके से उनका प्रयास असफल कर दिया। गोलकीपर बिआका ने 16वें और 17वें मिनट में दो शानदार बचाव कर चीन का प्रयास असफल किया।

भारतीय टीम मैच के 30वें मिनट में गोल करने के कापी नजदीक पहुंच गई थी, राइड डी मेलो की किक गोल पोस्ट से टकराकर रह गई। इसके बाद 40वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी विक्रम का शॉट भी गोलपोस्ट के बगल से निकल गया। दो मिनट बाद ही 42वें मिनट में चीन ने गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम अब अपना अगला मुकाबला 5 जुलाई को थाईलैंड और सात जुलाई को उत्तर कोरिया के खिलाफ खेलेगी।






Similar News