Portugal Vs Spain: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तीसरी इंटरनेशनल ट्रॉफी जीती, पुर्तगाल ने फाइनल में स्पेन को दी मात
Portugal Vs Spain
Portugal Vs Spain UEFA Final 2025: यूएफा नेशंस लीग 2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला पुर्तगाल और स्पेन के बीच म्यूनिख के एलियांज एरेना में खेला गया। यह मैच पेनल्टी शूट आउट तक गया, जहाँ पुर्तगाल ने स्पेन को 5-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस जीत के साथ पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर की तीसरी इंटरनेशनल ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है।
रोनाल्डो ने रचा इतिहास
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी तीसरी बड़ी ट्रॉफी जीतकर एक और माइलस्टोन हासिल कर लिया है। उन्होंने सबसे पहले 2016 में यूरो कप। फिर 2019 में पहली यूएफा नेशंस लीग और अब 2025 में दूसरी बार नेशंस लीग का खिताब जीता है। दूसरी तरफ उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी अब तक 4 इंटरनेशनल ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें कोपा अमेरिका और फीफा वर्ल्ड कप जैसी बड़ी जीतें शामिल हैं।
Congratulations CR7 goat 🏆🏆🏆@Cristiano #Portugal #PortugalVsSpain pic.twitter.com/NHLt6LgqCw
— danish ⌘🛠️ (@ahmadakeeb41) June 9, 2025
ऐसा चलता रहा फ़ाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबले की शुरुआत तेज़ रही, जहाँ पहला गोल स्पेन की ओर से मार्टिन जुबामेंडी ने 21वें मिनट में किया। स्पेन की बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं सकी और सिर्फ 5 मिनट बाद नूनो मेंडिस ने पुर्तगाल के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद 45वें मिनट में मिकेल ओयार्जबाल ने स्पेन को एक बार फिर बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में पुर्तगाल ने जबरदस्त वापसी की और 61वें मिनट में कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।
पेनल्टी में मिली जीत
निर्धारित 90 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमें कोई निर्णायक गोल नहीं कर सकीं। स्पेन के युवा सितारे लमीन यमाल खिताबी मुकाबले में खास प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। मैच को आगे बढ़ाते हुए दोनों टीमों को 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम मिला, लेकिन वहां भी गोल नहीं हो सका। आखिरकार मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूट आउट से निकला। गौर करने वाली बात यह रही कि पुर्तगाल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेनल्टी में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि उन्हें 88वें मिनट में ही सब्सटीट्यूट कर दिया गया था।