Khalid Jamil: 13 साल बाद भारतीय फुटबॉल को मिला देसी कोच, पूर्व स्टार को मिली कमान
Khalid Jamil Becomes New Coach of Indian Football Team AIFF: भारतीय फुटबॉल को आखिरकार एक बार फिर अपना देसी कोच मिल गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने जमशेदपुर एफसी के हेड कोच खालिद जमील को राष्ट्रीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह फैसला पूर्व कप्तान आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली तकनीकी समिति की सिफारिश पर लिया गया। खालिद जमील की नियुक्ति के साथ ही भारतीय टीम को 13 साल बाद कोई भारतीय कोच मिला है। इससे पहले 2011-12 में सावियो मेडेइरा टीम की कमान संभाल चुके हैं।
खालिद जमील को मिली कमान
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच मनोलो मार्केज के इस्तीफे के बाद आखिरकार उनकी जगह खालिद जमील को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। मार्केज के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम लगातार संघर्ष करती रही और पिछले एक साल में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच जीत नहीं सकी।
ऐसे में AIFF की टेक्निकल कमेटी ने 22 जुलाई को नेशनल टीम के निदेशक सुब्रत पाल से चर्चा के बाद तीन नामों की सूची बनाई, जिसमें स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन, स्लोवाकियाई कोच स्टीफन टारकोविक और खालिद जमील का नाम शामिल था। सभी विकल्पों पर विचार के बाद 1 अगस्त को खालिद जमील को टीम इंडिया की कमान सौंपने का निर्णय लिया गया।
भारतीय फुटबॉल का अनुभवी चेहरा
कुवैत में जन्मे 49 वर्षीय खालिद जमील भारतीय फुटबॉल के सबसे अनुभवी और सफल कोचों में गिने जाते हैं। साल 2017 में उन्होंने आइजॉल एफसी को आई-लीग का खिताब जिताकर इतिहास रचा था, जो उनकी कोचिंग प्रतिभा का बड़ा प्रमाण माना गया।
वर्तमान में वह इंडियन सुपर लीग की टीम जमशेदपुर एफसी के कोच हैं और 2023-24 के सीजन में टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इसी सफलता के चलते AIFF ने लगातार दूसरे साल उन्हें 'पुरुष कोच ऑफ द ईयर' सम्मान से नवाजा। अब उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है भारतीय राष्ट्रीय टीम को फिर से जीत की राह पर लौटाना।
नेशंस कप से होगी खालिद जमील की असली परीक्षा
भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच खालिद जमील के लिए चुनौती की असली शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है, जब टीम ताजिकिस्तान में होने वाले नेशंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला मेजबान ताजिकिस्तान से होगा, जो जमील का बतौर हेड कोच पहला इंटरनेशनल मैच भी होगा।
भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसे 1 सितंबर को ईरान और 4 सितंबर को अफगानिस्तान से भी भिड़ना है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप-ए के मैच ताशकंद में होंगे, जिसमें उज्बेकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, तुर्कमेनिस्तान और ओमान जैसी टीमें शामिल हैं।