FIFA World Cup 2026: फुटबॉल विश्व कप में अब तक 13 टीमें क्वालिफाई, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया ने भी पक्की की जगह

Update: 2025-06-12 08:35 GMT

FIFA World Cup 2026

Qualified for FIFA World Cup 2026: फीफा विश्व कप 2026 की तैयारियों के बीच ब्राजील, इक्वाडोर और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। तीनों टीमों ने अहम मैच जीते। अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ ड्रॉ खेला। मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना पहले ही क्वालीफाइ कर चुकी है। दूसरी तरफ चिली को बोलिविया के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह लगातार तीसरे विश्व कप से बाहर हो गई।

मेजबान देश पहले से ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई

अब तक कुल 13 टीमें फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस बार टूर्नामेंट खास होगा क्योंकि पहली बार 48 टीमें मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगी। इससे पहले 2022 तक केवल 32 टीमें ही विश्व कप में खेलती थीं। 2026 का फीफा विश्व कप अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में जून-जुलाई के दौरान आयोजित होगा। मेजबान होने के कारण ये तीनों देश पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

क्वालिफाई कर चुकी हैं ये टीमे

एशिया (AFC): जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जॉर्डन और उज्बेकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में एंट्री की है।

ओशिनिया (OFC): न्यूजीलैंड ने इस क्षेत्र से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रचा।

दक्षिण अमेरिका (CONMEBOL): अर्जेंटीना, ब्राजील और इक्वाडोर ने मजबूत खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।

लगातार छठी बार फीफा वर्ल्ड कप में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया ने सऊदी अरब को 2-1 से हराकर लगातार छठी बार फीफा विश्व कप में जगह पक्की कर ली। इस अहम मुकाबले में कोनोर मेटकाफे ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं मिचेल ड्यूक ने 48वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल दागा। सऊदी अरब की ओर से एकमात्र गोल अब्दुल रहमान अल ओबुद ने 19वें मिनट में किया था।

मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गोलकीपर मैट रियान, जिन्होंने अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अहम बचाव किए, जिनमें आखिरी मिनट की पेनल्टी भी शामिल थी। दूसरी तरफ जापान ने इंडोनेशिया को 6-0 से हराकर लगातार आठवीं बार विश्व कप में क्वालिफाई किया।

अर्जेंटीना और इक्वाडोर भी वर्ल्ड कप में शामिल

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों की लिस्ट में अब ब्राजील और इक्वाडोर का नाम भी जुड़ गया है। रियल मैड्रिड के स्टार विनिशियस जूनियर ने पराग्वे के खिलाफ मुकाबले में एकमात्र गोल दागकर ब्राजील को 1-0 की जीत दिलाई और कोच कार्लो एंसेलोट्टी के डेब्यू को यादगार बना दिया। इसी के साथ ब्राजील ने भी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली।

दूसरी तरफ गत चैंपियन अर्जेंटीना ने कोलंबिया के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेला, लेकिन वह पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थी। इक्वाडोर ने भी अपने क्वालिफाइंग मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर अगले साल अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में होने वाले इस महाकुंभ के लिए एंट्री ले ली है।

Tags:    

Similar News