Football: भारत में FIFA की बड़ी पहल, हैदराबाद में खोली यूथ फुटबॉल अकादमी
FIFA begins search for talent in India: भारत में फुटबॉल प्रतिभाओं को नई उड़ान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए फीफा ने अपनी पहली टैलेंट अकादमी की शुरुआत की है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और तेलंगाना सरकार के सहयोग से शुरू हुई यह पहल देश के उभरते खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी।
गाचीबावली स्टेडियम में बनेगी फीफा टैलेंट अकादमी
हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम परिसर में स्थापित की जा रही इस फीफा टैलेंट अकादमी में कुल 60 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जिनमें अंडर-14 वर्ग के 30 लड़के और अंडर-16 वर्ग की 30 लड़कियां शामिल होंगी। यह अकादमी खिलाड़ियों को साल भर उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण के साथ-साथ आवास, शिक्षा, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य और मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान करेगी।
हर वर्ग में तेलंगाना राज्य से 10 खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस पहल को भारत में फुटबॉल के विकास की दिशा में एक ‘निर्णायक क्षण’ बताया है।
अंडर-17 वर्ल्ड कप के सपने को मिलेगी रफ्तार
एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस पहल को भारत के फुटबॉल इतिहास का निर्णायक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए देश की पहली और लड़कों के लिए दूसरी फीफा कौशल अकादमी का शुभारंभ, समान फुटबॉल विकास की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह साझेदारी फीफा की वैश्विक प्रतिभा विकास योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर से खासतौर पर लड़कियों की प्रतिभा को पहचानना, संवारना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करना है।
चौबे ने उम्मीद जताई कि यह अकादमी भारत को अंडर-17 पुरुष और महिला फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी। इसमें एआईएफएफ संचालन, तकनीकी ढांचा और प्रशिक्षण पाठ्यक्रम देखेगा, जबकि तेलंगाना सरकार खिलाड़ियों की बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और वित्तीय सहायता का जिम्मा उठाएगी।