Royal Enfield इस साल लांच करेगी 3 नई बाइक, माइलेज और फीचर्स में होंगी दमदार
वेबडेस्क। रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स आज के दौर में बाइक लवर्स की पहली पसंद है। यदि आप भी रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने की योजना बना रहे है तो बता दें की कंपनी इस साल तीन नई बाइक लांच करने वाली है। ये सभी बाइक्स 350 से लेकर 450 सीसी इंजन के बीच होंगी। आज इस खबर द्वारा हम आपको अपकमिंग बाइक्स की खूबियां बताने जा रहे है।
Royal Enfield Himalayan 450 -
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का ग्राहक लंबेसमय से इंतजार कर रहे है। कंपनी इस बाइक को इसी साल के अंत ने लांच कर सकती है। इस बाइक में 450 सीसी का इंजन मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हिमालयन 450 एक नए स्विचगियर, डिजिटल डिस्प्ले और कई नई सुविधाओं से लैस होगी। इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये हो सकती है।
Royal Enfield Classic 350 सिंगल सीट -
कंपनी Classic 350 के सिंगल सीट वेरिएंट को लांच करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल्ड OHC इंजन देखने को मिल सकता है। सिंगल सीट वाली क्लासिक 350 दो कलर (ब्लैक और मर्करी सिल्वर) म उपलब्ध होगी। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये होगी।
Royal Enfield Bullet 350 न्यू जेनरेशन
रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Royal Enfield Bullet 350 के नए जनरेशन मॉडल को लांच करने वाली है। इस मॉडल को पिछले साल से अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ये मॉडल जून-जुलाई के बीच लांच हो सकता है। इसमें वर्तमान बाइक की तुलना में कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।