Nifty 50: ब्याज कटौती का असर,बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयर चमके

Update: 2025-12-05 10:30 GMT

नई दिल्ली। RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की और अचानक से जो सेंसेक्स दिनों से सुस्त पड़ा था, उसने 500 अंक की छलांग लगा दी! सेंसेक्स 500+ अंक चढ़कर 85,750 के पास ट्रेड करने लगा वही निफ्टी भी 150+ अंक के उछाल के साथ 26,200 के करीब पहुंच गई।  सबसे मज़ेदार बात? बैंकिंग, IT और रियल्टी शेयर में सबसे ज्यादा चमक दिखी। HDFC बैंक और SBI के शेयरों ने भी बढ़िया उछाल दिखाया।

ब्याज दरें कम यानी कॉरपोरेट्स को सस्ता कर्ज 

यही उम्मीद इन सेक्टर्स में तेजी ले आई। दूसरी तरफ मीडिया और FMCG आज थोड़ा मूड में नहीं थे। यहां बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर चढ़े। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर हरे निशान में आ गए। मतलब, मार्केट में चारों तरफ ग्रीन ही ग्रीन।

एशियाई बाजारों का मिश्रित मूड

एशियाई मार्केट्स ने आज भारत जैसा जोश नहीं दिखाया। 

  • कोरिया (कोस्पी): +0.62%
  • जापान (निक्केई): –1.10%
  • हांगकांग (हैंगसेंग): –0.50%

तीनों अपनी-अपनी दिशा में चल रहे थे कोई ऊपर, कोई नीचे रहा।

अमेरिकी बाजार शांत लेकिन पॉजिटिव

4 दिसंबर को यूएस मार्केट भी थोड़े-बहुत रंग बदलते दिखे। 

  • डाउ जोन्स: –0.06%
  • नैस्डेक: +0.22%
  • S&P 500: +0.11%

मतलब ज़्यादा हलचल नहीं, लेकिन मूड ठीक-ठाक रहा।

Meesho IPO का जबरदस्त क्रेज

इधर मार्केट चढ़ा, उधर IPO मार्केट भी गर्म है, Meesho के IPO को खुले सिर्फ दो दिन हुए हैं और यह 8.28 गुना सब्सक्राइब हो चुका है! आज IPO का आखिरी दिन है मतलब अंतिम दिन की भीड़ अभी बाकी है। इसके साथ ही Axs Ltd और Vidya Wires के IPO भी आज निवेशकों के लिए खुले हुए हैं। 

Similar News