चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा

चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजारों में उछाल, सेंसेक्स 447 अंक बढ़कर 84,929.36 पर, विदेशी निवेश और अमेरिकी मुद्रास्फीति से मिली मदद।

Update: 2025-12-19 11:40 GMT

मुंबई। चार दिन की गिरावट के बाद 19 दिसंबर, 2025 को शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई । बीएसई सेंसेक्स 447.55 अंक या 0.53% बढ़कर 84,929.36 पर बंद हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स 585.69 अंक या 0.69% चढ़कर 85,067.50 तक पहुंचा । एनएसई निफ्टी भी 150.85 अंक या 0.58% चढ़कर 25,966.40 पर बंद हुआ।

सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में सबसे अधिक लाभ कमाने वाले शेयर रहे

  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स
  • पावर ग्रिड
  • टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स
  • एशियन पेंट्स
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • बजाज फिनसर्व

वहीं एचसीएल टेक , कोटक महिंद्रा बैंक  आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा पिछड़ गए।

तेजी के पीछे कारण

वैश्विक संकेत

नवंबर में अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े उम्मीद से कम आए जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की संभावना बढ़ी ।

विदेशी निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 595.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे  घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने 2,700.36 करोड़ रुपये का निवेश किया ।

रुपया मजबूती

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में सुधार ने निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ाया ।

वैश्विक बाजार

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख ने भी भारतीय शेयर बाजार को सहारा दिया ।

कच्चे तेल का असर

ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.40% गिरकर 59.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गई एशियाई बाजार कोस्पी, निक्केई 225, शंघाई SSE, हैंग सेंग सकारात्मक रहे. यूरोप और अमेरिका के बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए।  18 दिसंबर को सेंसेक्स लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ 84,481.81 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ 25,815.55 पर बंद हुई थी ।

Tags:    

Similar News