Kia Carens X Line भारत में लांच, जानिए नए अपडेट फीचर्स और कीमत

किआ कैरेंस में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग दिए गए है

Update: 2023-10-03 14:08 GMT

किआ कैरेंस भारत में लांच 

नईदिल्ली। फेस्टिव सीजन को देखते हुए किआ मोटर्स ने आज भारत में अपनी नई एसयूवी  किआ कैरेंस एक्स लाइन के नए एडिशन को लॉन्च कर दिया है।  कंपनी ने इस एसयूवी को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया है। कंपनी ने इस कैरेंस एक्स लाइन को दो वेरिएंट मार्केट में उतारे है।  

किआ कैरेंस एक्सटीरियर - 


किआ कैरेंस एक्स लाइन एडिशन में कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए है।  जिसमें कैरेंस एक्स-लाइन में फ्रंट ग्रिल पर क्रोम फिनिश, सिल्वर कलर के फ्रंट कैलिपर्स, टेलगेट पर एक्स-लाइन लोगो, ब्लैक ग्लॉसी आउटलाइन के साथ 16 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील आदि प्रमुख है। इसके अलावा मैट ग्रेफाइट कलर ऑप्शन भी शामिल है।  

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन : इंटीरियर डिजाइन


कंपनी ने कार के एक्सटीरियर की तरह इंटीरियर में भी कई बदलाव किए है। एसयूवी में ड्यूल टोन स्प्लेंडिड सेज ग्रीन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज (बाएं तरफ के रियर पैसेंजर के लिए), ऑरेंज कंट्रास्ट स्टिचिंग के साथ ग्रीन सीटें, ऑरेंज स्टिचिंग के साथ ब्लैक स्टीयरिंग व्हील कवर और गियर लीवर के आसपास ऑरेंज स्टिचिंग जैसे बदलाव शामिल है।  

किआ कैरेंस वेरिएंट और कीमत -


किआ कंपनी ने मार्केट में एसयूवी के दो वेरिएंट लांच किए है। पहला वेरिएंट पेट्रोल डीसीटी और दूसरा वेरिएंट डीजल 6 स्पीड ऑटोमैटिक है।पेट्रोल डीसीटी की शुरुआती कीमत 18.94 लाख रुपये और दूसरे डीजल वेरिएंट की कीमत 19.44 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस है।

किआ कैरेंस एक्स-लाइन एडिशन अन्य फीचर्स

कंपनी ने कार के अन्य फीचर्स में अधिक बदलाव नहीं किए है। लग्जरी के लिहाज से बात के तो कर में एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, LED DRL, LED टेललैंप्स, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदरेट सीट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम आदि फीचर्स मिलेंगे।  

 सेफ्टी फीचर्स

किआ कैरेंस में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें 6 एयरबैग, ESC के साथ ABS, हिल स्टार्ट, 4 व्हील डिस्क ब्रेक, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, दिया गया है।

Tags:    

Similar News