Hyundai ने लांच की नई Verna, जानिए शानदार फीचर्स और कीमत

कंपनी ने इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी।

Update: 2023-03-21 11:26 GMT

वेबडेस्क। हुंडई मोटर्स ने भारत में आज अपनी सबसे बेहतरीन सिडान Verna नए अवतार में लांच कर दी है।  पहले से कई गुना अधिक बेहतरीन लुक और फीचर्स के साथ पेश हुई ये कार भारतीय बजार में तहलका मचाने के लिए तैयार है।  कंपनी ने इस कार की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी थी।  इच्छुक ग्राहक  25 हजार रूपए टोकन मनी देकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है , अब तक करीब 8 हजार कार बुक हो चुकी है।  कंपनी का दावा है कि कार की डिलीवरी अगले माह अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी।

आइए अब जानते है कार के फीचर्स - 


इंजन 

हुंडई ने Verna को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर GDi पेट्रोल इंजन शामिल हैं।  

माइलेज 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन160 PS की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 19.60 KMPL का माइलेज देगा। 

कलर ऑप्शन 

Verna को 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टेल्यूरियन ब्राउन में पेश किया गया है।  

वेरिएंट 

हुंडई Verna को  6 रेगुलर वैरिएंट में लांच किया गया है। जिसमें से 4 वैरिएंट में इंजन के साथ मैनुअल गियर बॉक्स और 2 में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है।  

डाइमेंशन - 

Verna की लंबाई 4535 mm, चौड़ाई -1765 mm, उंचाई-1475 mm, व्हीलबेस - 2670 mm, बूट स्पेस - 528 लीटर 

कीमत 

नई हुंडई वरना की शुरूआती कीमत 10,89,900 रुपये है।  इसके टॉप-स्पेक SX (O) 7DCT वैरिएंट की कीमत 17.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  

फीचर्स 

2023 न्यू जनरेशन वरना में सिंगल-पैन सनरूफ, स्टाइलिश अलॉय व्हील, LED ट्रिपल बैरल रिफ्लेक्टर हेडलैंप सेटअप, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एक बड़ा LED लाइट बार, कुछ क्रोम डिटेलिंग और ORVM-माउंटेड कैमरे मिलेगा।

Tags:    

Similar News