SwadeshSwadesh

भारत में काेरोना से ठीक हुए मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 87.56

Update: 2020-10-16 08:09 GMT

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63 हजार 371 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 73, 70, 469 हो गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गई है। लेकिन राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 64,53,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और देश का रिकवरी रेट बढ़कर 87.56 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले हुए दर्ज, 895 लोगों की मौत

शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 8,04,528 एक्टिव मरीज हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। गुरुवार को 10,28,622 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 9,22,54,927 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News