SwadeshSwadesh

एनडीआरएफ प्रमुख ने कहा - अम्फन से सबक लेकर आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करें

Update: 2020-05-26 15:05 GMT

कोलकाता। अम्फन चक्रवात से सबक लेने की नसीहत देते हुए एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है कि सरकारों को आधारभूत संरचनाएं मजबूत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में तबाही मचाने वाले चक्रवात 'अम्फन' से सबक मिला है कि राज्य सरकारें ग्रामीण इलाकों में आधारभूत संरचना को बेहतर बनायें और आपदा से निपटने को शीर्ष प्राथमिकता में रखें। प्रधान ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के साथ प्राकृतिक आपदा अब अक्सर हो रही हैं। खासकर तटवर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को बेहतर बनाकर ही जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि चक्रवात 'अम्फन' से यह सीख मिली है कि हम और जोखिम नहीं ले सकते। गांवों में खासकर तटीय इलाकों में चक्रवात रोधी ढांचे बनाने होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी आवास योजनाओं में चक्रवात रोधी डिजाइन को शामिल करना होगा। चक्रवात की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित होने का उदाहरण देते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक ने बताया कि ग्रामीण और तटीय स्थानों पर भूमिगत बिजली लाइन बिछाने की जरूरत है। प्रधान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के आपदा प्रभावित जिलों में सड़कों से मलबा हटाने का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। राज्य में एनडीआरएफ की कुल 38 टीमें काम में जुटी हैं। कोलकाता में 19 टीमें काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गांवों और पास के कस्बों से जोड़ने वाली सड़कों से मलबा हटा दिया गया है। दक्षिण 24 परगना जिले में भी सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बहाल हो गयी है। हालांकि ग्रामीण इलाके में कच्चे मकानों के पुनर्निर्माण में समय लगेगा। 

Tags:    

Similar News