SwadeshSwadesh

मप्र-छग में 7.46 करोड़ मोबाइल ग्राहक, जियो पहले स्थान पर कायम : ट्राई

Update: 2020-05-12 05:04 GMT

दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए टेलीकॉम ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। ट्राई के जनवरी 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्किल में टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या 7.46 करोड़ रही।

ट्राई की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में मप्र-छग में रिलायंस जियो पहले स्थान पर कायम है। जियो ने इस दौरान 6.45 लाख ग्राहक जोड़े। मप्र-छग में कंपनी के ग्राहकों की संख्या 2.88 करोड़ से बढ़कर 2.95 करोड़ हो गई है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जियो के ग्राहक बढ़ने के पीछे इसके 4जी नेटवर्क की बड़े पैमाने पर पहुंच और किफायती प्लान प्रमुख कारण है।

मप्र-छग में इस दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 7.84 लाख घटी है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहक 2.49 करोड़ से घटकर 2.41 करोड़ हो गए। ट्राई के मुताबिक जनवरी 2020 में एयरटेल के ग्राहक 1.29 लाख घटकर 1.46 करोड़ हो गए।

बीएसएनएल के जनवरी में 63.15 लाख ग्राहक रहे।वहीं मध्यप्रदेश में कुल टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या में 2.67 लाख की गिरावट आई है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के टेलीकॉम मार्केट में जियो 39.6 फीसदी के साथ पहले स्थान पर है। वहीं वोडाफोन आइडिया 32.4 फीसदी के साथ दूसरे, एयरटेल 19.6 फीसदी के साथ तीसरे और बीएसएनएल 8.5 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर है।

जनवरी 2020 के महीने में पूरे देश में कुल 115.6 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। रिलायंस जियो के 37.6 करोड़ ग्राहक, वोडाफोन आइडिया के 32.9 करोड़ और एयरटेल के 32.8 करोड़ और बीएसएनएल के 11.9 करोड़ ग्राहक हैं।

Tags:    

Similar News