SwadeshSwadesh

देश में 9 महीने बाद 100 से कम मौतें, रिकवरी रेट बढ़कर 97.04 प्रतिशत हुआ

Update: 2021-02-02 07:00 GMT

नईदिल्ली।  देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 635 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,66,245 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 94 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,54,486 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,63,353 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,04,48,406 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.04 प्रतिशत हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने केरल और महाराष्ट्र में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से दो उच्च-स्तरीय टीमों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार दोनों ही राज्यों में देश के 70 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले हैं, जबकि अन्य राज्यों में स्थिति में सुधार हो रहा है। लगभग सभी राज्य व केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है, जबकि केरल और महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में नए मामले आ रहे हैं।

ये टीमें राज्य के स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर काम करेंगी, जमीनी हालात का जायजा लेंगी और इन राज्यों द्वारा दर्ज किए जा रहे मामलों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य उपायों की सिफारिश करेंगी।


Tags:    

Similar News