SwadeshSwadesh

देश में 57 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 24 घंटे में सामने आए 86508 नए मामले

Update: 2020-09-24 04:43 GMT

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 86 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, 1100 से अधिक लोगों की इम महामारी ने जान ले ली है। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 1,129 मरीजों की कोरोना महामारी से मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 57,32,519 हो गए हैं। इनमें 9,66,382 एक्टिव केस हैं। देश में अब तक 46,74,988 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। भारत में बीते 24 घंटे में 1129 नए मरीजों की मौत के साथ ही इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 91,149 हो गया है।

Tags:    

Similar News