SwadeshSwadesh

सुबोध कुमार ने संभाला CBI निदेशक का पदभार

Update: 2021-05-26 13:11 GMT

नईदिल्ली।  केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने आज बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के प्रमुख के तौर पर कार्यरत थे। महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल अगले 2 वर्ष तक इस पद पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंगलवार को उनके नाम की घोषणा की थी। फरवरी में ऋषि कुमार शुक्ला के अपने कार्यकाल को पूरा करने के बाद यह पद रिक्त था। वर्तमान में अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा जांच एजेंसी का अंतरिम कार्यभार संभाल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई के निदेशक का चयन प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की सहमति या बहुमत से होता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी.रमना और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के सामने अंतिम रूप से तीन नाम थे। जिनमें से दो नाम खारिज हो गए और सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर सबकी सहमति बनी। उनके द्वारा लिए गए निर्णय को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति अंतिम रूप देती है।

Tags:    

Similar News