SwadeshSwadesh

चिराग ने रामविलास पासवान के नाम पर पुस्तक लांच की, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Update: 2021-07-05 08:57 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रहे रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, "आज मेरे मित्र दिवंगत रामविलास पासवान जी की जयंती है। मुझे उनकी कमी महसूस होती है। वह देश के सबसे अनुभवी सांसद और प्रशासक थे। जन सेवा में उनका योगदान तथा पिछड़े वर्ग के लोगों के सशक्तिकरण का काम हमेशा याद किया जाएगा।"

वहीँ लोजपा नेता और सांसद चिराग पासवान ने पटना में अपने पिता और पार्टी के संस्थापक दिवंगत राम विलास पासवान पर प्रकाशित एक पुस्तक को लांच किया।  चिराग पासवान ने दिवंगत पासवान की जयंती समारोह के अवसर पर राम विलास पासवान संकल्प, साहस और संघर्ष शीर्षक से जारी पुस्तक का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में उनके राजनीतिक संघर्ष तथा कई अन्य घटनाओं का ब्यौरा दिया गया है।इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता और परिजन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि पासवान ने मोदी सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री के रूप में काम किया था।

Tags:    

Similar News