8 सिंगल शॉट राइफल समेत डंप सामग्री बरामद
जिले में जवानों ने नक्सलियों द्वारा संचालित हथियार निर्माण की फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों की संयुक्त टीम ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
जंगल के बीच छिपी थी फैक्ट्री
नक्सलियों ने बंदूक और गोला-बारूद बनाने के लिए मीनागट्टा इलाके के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री स्थापित कर रखी थी। रविवार को इसे ध्वस्त किए जाने के दौरान जवानों को बड़ी मात्रा में डंप सामग्री बरामद हुई, जिसमें 8 सिंगल शॉट राइफल शामिल हैं।
जवानों की मेहनत
दरअसल, सुकमा पुलिस की नई रणनीति और लगातार चल रहे समन्वित एंटी-नक्सल ऑपरेशनों के चलते माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार करारा प्रहार हो रहा है। विगत वर्ष 2024 से अब तक कुल 599 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। वहीं, 460 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है और 71 माओवादी मारे गए हैं। शेष बचे नक्सलियों पर भी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुकमा पुलिस बस्तर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नक्सलियों की हिंसक विचारधारा और उनके सप्लाई नेटवर्क को जड़ से समाप्त करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।