हत्या कर 10KM दूर गाड़ा सिर, ट्रैक पर मिले धड़ से उलझा मामला, ऐसे खुली 'गैस' मर्डर मिस्ट्री

अननेचुरल सेक्स के लिए पति करता था पत्नी को परेशान, परेशान होकर पत्नी ने करवा दी हत्या

Update: 2026-01-19 14:15 GMT

 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने 40 हजार रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। शव रेलवे ट्रेक पर फेंका और 10 किलोमीटर दूर पर सिर गाढ़ दिया। फिर पुलिस ने कैसे खोली मर्डर मिस्ट्री? जानकर आप भी हैरान हो जाओगे।

 दरअसल, मामला 11 जनवरी 2026 का है। घटना सुबह 4:30 बजे की है। जब गांव मजगांव के पास हथबंद-भाटापारा में रेलवे ट्रैक पर एक लाश मिली। हैरान करने वाली बात यह है कि रेलवे ट्रैक पर लाश तो थी, लेकिन लाश का सिर शरीर से अलग था। ट्रैक पर सिर्फ धड़ पड़ा था। इसे देखकर साफ लगता था कि सिर किसी धारदार हथियार से काटा गया है। जैसे ही लोगों ने लाश देखी वैसे ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने हिरासत में लिया और जांच शुरू की।

शव की हालत ने पुलिस को उलझाया

अब पुलिस के सामने एक मर्डर मिस्ट्री बन गई थी। जिसे सुलझाना उनके लिए चुनौती बन गया। वहीं, पुलिस को मृतक से सुराग मिला। मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेज़ी में ‘G.K. JOSHI’ लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस इस मिस्ट्री को सुलझाने में लग गई।

कैसे खुली मिस्ट्री?

चार दिनों तक लगातार सोशल मीडिया, मुनादी, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गांवों में पूछताछ करने के बाद जांच में सामने आया कि मृतक का नाम गैस कुमार जोशी है। वह 39 साल का था और ग्राम भोथीडीह, जिला बेमेतरा का रहने वाला था।

 पत्नी ने रची साजिश 

मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस सीधे उसकी पत्नी कुसुम जोशी के पास पहुंची, जिसकी उम्र 35 साल है। जब पुलिस ने पूछताछ की, तो पत्नी कुसुम जोशी बातों को घुमाने लगी और पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की, तो उसने अपने पति की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया।

अननेचुरल सेक्स के लिए पति करता था परेशान

इसके बाद मर्डर की पूरी मिस्ट्री खुल कर सबके सामने आ गई। पत्नी कुसुम ने बताया कि उसका पति उसे अननेचुरल सेक्स करने के लिए परेशान करता था। बार-बार गैर-मर्दों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव डालता था। जिससे वह परेशान हो गई थी । उसने पूरी बातें अपने मामा को बताई। जिसके बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

40 हजार में दी सुपारी

युवक की पत्नी कुसुम ने पुलिस को बताया कि अपने मामा राजेश भारती (32) निवासी ग्राम दरचुरा की मदद से 2 सुपारी किलर्स दारासिंह अनंत (44) निवासी ग्राम डिग्गी, करन अनंत (34) निवासी ग्राम बड़े जरौद से संपर्क किया था। चारों के बीच 40 हजार रुपए में गैस कुमार जोशी की हत्या का सौदा तय हुआ।

नशे में गला काटा

सालभर पहले से ही हत्या का साजिश की रची गई। लेकिन जब पहली बार में साजिश को अंजाम नहीं मिला, तो पत्नी कुसुम ने किलर्स को एक्टिव किया और साजिश के तहत अपने पति को अपने मामा के घर दरचुरा गांव ले गई। वहां पर पहले से ही दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स मौजूद थे। सभी ने मिलकर युवक को जमकर शराब पिलाई। नशे की हालत में युवक के साथ पत्नी समेत चार लोगों ने जमकर मारपीट की और युवक को बेहोश हो गया।

इसके बाद कार में डालकर करीब 20 किलोमीटर दूर हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक ले जाया गया। वहां पर धारदार तलवार से युवक का शव धड़ से अलग कर दिया गया। हत्या के बाद धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि मामला किसी हादसे जैसा लगे।

इसके बाद मामा और 2 कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने युवक का सिर रेलवे ट्रैक से करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके और पुलिस तक कोई ठोस सबूत न पहुंचे। इस दौरान युवक की पत्नी अपने मामा के घर पर थी। मर्डर स्पॉट पर नहीं गई थी। पुलिस ने दोनों किलर्स दारासिंह अमंत, करन अनंत और मामा राजेश भारती को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News