Trump Tariff: ट्रंप ने टैरिफ में दी 90 दिनों की राहत, शेयर बाजार में आई तेजी, जानें क्या है इसके पीछे की मंशा

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारत समेत 75 देशों को टैरिफ में 90 दिन की राहत दे दी है।

Update: 2025-04-10 14:24 GMT

Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए भारत समेत 75 देशों को टैरिफ में 90 दिन की राहत दे दी है। लेकिन दूसरी ओर उन्होंने चीन पर काफी सख्ती बढ़ा दी है l उनके 90 दिनों तक राहत देने वाले फैसले से शेयर बाजार में तेजी तो जरूर आई है l वहीं निवेशकों में भी खुशी की लहर दिखाई दी है l लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होने ये फैसला सिर्फ राहत देने के लिए किया है l बल्कि इसके पीछे भी उनकी कुछ मंशा है l 

मात्र 13 घंटे के अंदर लिया बड़ा फैसला 

3 अप्रैल को “लिबरेशन डे” के मौके पर ट्रंप ने उन देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था जो अमेरिका के साथ बड़े व्यापार घाटे में हैं या जिन्हें ‘अनुचित व्यापार भागीदार’ माना जा रहा है। इसके तहत 9 अप्रैल से सभी वस्तुओं पर 10% का बेसलाइन रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया गया। हालांकि, सिर्फ 13 घंटे के भीतर ही ट्रंप ने बड़ा यू-टर्न लेते हुए 75 देशों को 90 दिन की मोहलत देने का ऐलान कर दिया।

ट्रंप पर बढ़ा अमेरिकी उद्योगपतियों और निवेशकों का दबाव

इस फैसले के पीछे का कारण केवल व्यापार नहीं, बल्कि राजनीतिक और आर्थिक दबाव भी है। ट्रंप ने खुद माना कि टैरिफ लागू करने के बाद वैश्विक बाजारों में अफरा-तफरी मच गई थी। एक ही दिन में निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा और मंदी की आशंका गहराने लगी। इस स्थिति में अमेरिकी उद्योगपतियों और निवेशकों का दबाव ट्रंप पर बढ़ गया।

ट्रंप ने यह भी बताया कि यह फैसला ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक से चर्चा के बाद लिया गया। ट्रंप ने कहा, “लोगों में घबराहट बढ़ गई थी, इसलिए कुछ समय के लिए पीछे हटने का फैसला किया।”

ट्रंप के इस फैसले पर जानकारों का मानना है कि यह फैसला चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। ट्रंप दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे सख्त भी हैं और लचीले भी, जब जरूरत हो।

चीन पर टैरिफ जारी

चीन पर टैरिफ जारी रखना और बाकी देशों को राहत देना भी एक संकेत है कि अमेरिका अपनी प्राथमिकता तय कर रहा है। यह एक मास्टरप्लान हो सकता है जिसमें ट्रंप ने व्यापार, राजनीति और बाजार तीनों को संतुलित करने की कोशिश की है।

Tags:    

Similar News