Gold Silver Price: सोने- चांदी के भाव में आई जबरदस्त उछाल, जानिये अपने शहर का हाल

Gold- Silver Price: सोने- चांदी के कीमत में भारी उछाल देखने को मिला है l

Update: 2025-07-19 15:09 GMT

Gold- Silver Price: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज यानी शनिवार 19 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। खास बात ये है कि 24 कैरेट सोना अब 1 लाख रुपये के आंकड़े को पार कर गया है जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है।

दिल्ली में क्या है 

दिल्ली की बात करें तो आज 24 कैरेट सोना 1,00,190 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने का रेट 91,850 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। यानी महज एक दिन में सोने की कीमतों में करीब ₹800 की तेजी दर्ज की गई है।

सिर्फ दिल्ली ही नहीं मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और पटना जैसे बड़े शहरों में भी 24 कैरेट सोना 1,00,040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 91,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। वहीं जयपुर, लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में 22 कैरेट सोना दिल्ली जैसा ही यानी 91,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

चांदी का क्या है दाम 

अब बात करें चांदी की तो इसकी कीमत भी तेजी से बढ़ी है। आज चांदी 1,16,000 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रही है जो कि पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी ऊंचा भाव है।

Tags:    

Similar News