शेयर बाजारों पर दिखेगा घरेलू कारकों का असर
आरबीआई नीति पर रहेगी निवेशकों की नजर
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तीसरी साप्ताहिक तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में घरेलू कारकों का असर हावी रहेगा। सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है और बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 86 हजार अंक के पार बंद हो सकता है। पिछले सप्ताह बीच कारोबार में इसने 86 हजार अंक का आंकड़ा हुआ था, लेकिन वहां टिक नहीं सका था। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े शुक्रवार को जारी किये गये जिसमें वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत दर्ज की गयी। पहली तिमाही में जीडीपी 7.8 प्रतिशत बढ़ा था। इसका असर सोमवार को बाजार खुलने पर दिखेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, विनिर्माण क्षेत्र के लिए नवंबर के पीएमआई और नवंबर के वाहनों की बिक्री के आंकड़े जारी होने वाले हैं। रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक समीक्षा बैठक भी 03-05 दिसंबर तक होने वाली है। इन सभी कारकों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।
बीते सप्ताह 30 शेयरों वाला संवेदी सेंसेक्स 474.75 अंक (0.56 प्रतिशत) की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 85,706.67 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान पहली बार यह 86 हजार अंक के पार पहुंचने में कामयाब रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 सूचकांक भी बीच कारोबार में 26,300 अकं के पार गया था। शुक्रवार को यह 26,202.95 अंक पर बंद हुआ जो 134.80
शीर्ष 7 कंपनियों का पूंजीकरण 96,201 करोड़ बढ़ा
पिछले सप्ताह बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 96,201 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य तीन का 43,999 करोड़ रुपये घटा है। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में सबसे अधिक 28,283 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस का एमकैप 20,348 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दिखाता है। सप्ताह के दौरान मझौली कंपनियों में जहां लिवाली का जोर रहा, वहीं छोटी कंपनियों में बिकवाली हावी रही। निफ्टी मिडकैप 50 सूचकांक 1.27 प्रतिशत चढ़ गया। निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक में 0.10 प्रतिशत की गिरावट रही। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 13,611 करोड़ रुपये बढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 13,600 करोड़ रुपये और एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर में 7,671 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 6,415 करोड़ रुपये और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस का 6,273 करोड़ रुपये बढ़ा। 18 के शेयर हरे निशान में रहे जबकि अन्य 30 लाल निशान में बंद हुए। टेक महिंद्रा में सबसे अधिक 3.83 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी रही। बजाज फाइनेंस का शेयर 3.25 प्रतिशत, सनफार्मा का 2.89, अडानी पोर्ट्स का 2.51, बजाज फिनसर्व का 1.96 और कोटक महिंद्रा बैंक का 1.80 प्रतिशत की बढ़त में रहा।