Silver Price Crash: रिकॉर्ड बनाने के बाद धराशायी हुई चांदी, एक घंटे में 21,500 रुपये की बड़ी गिरावट

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद MCX पर चांदी की कीमत 21500 प्रति किलोग्राम गिर गई, अचानक गिरावट के पीछे के कारण, प्रॉफिट बुकिंग और ग्लोबल असर जानें।

Update: 2025-12-29 10:13 GMT

सोमवार को सराफा बाजार में जो हुआ. उसने निवेशकों को चौंका दिया दिन की शुरुआत में चांदी ने नया इतिहास रचा, लेकिन कुछ ही देर बाद ऐसा पलटा कि बाजार में हड़कंप मच गया. कीमतें देखते-देखते 21,500 रुपये प्रति किलो तक टूट गईं।

पहले रिकॉर्ड, फिर बड़ा झटका

सुबह MCX पर मार्च वायदा में चांदी ने 2.54 लाख रुपये प्रति किलो का नया ऑल-टाइम हाई छू लिया. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि साल का आखिरी कारोबारी सत्र पूरी तरह चांदी के नाम रहेगा। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी जैसे ही मुनाफावसूली शुरू हुई.भाव तेजी से नीचे फिसलने लगे और चांदी 2,32,663 रुपये प्रति किलो तक आ गई। यानी महज एक घंटे के भीतर बाजार में 21,500 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज हुई।

आखिर क्यों आई इतनी तेज गिरावट?

बाजार जानकारों के मुताबिक यह गिरावट अचानक नहीं बल्कि तेज उछाल के बाद की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है काफी समय से चांदी में तेजी बनी हुई थी, ऐसे में बड़े ट्रेडरों और निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग शुरू कर दी.जैसे-जैसे बिकवाली बढ़ी गिरावट की रफ्तार भी तेज होती चली गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी मिला दबाव

चांदी की चाल पर विदेशी बाजारों का असर भी साफ दिखा ग्लोबल मार्केट में सिल्वर पहले 80 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंची. इसके बाद फिसलकर 75 डॉलर के आसपास आ गई। इस गिरावट का सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा । इसके अलावा यूक्रेन-रूस तनाव को लेकर कुछ नरमी की खबरों ने भी सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की मांग को कमजोर किया।

एक साल में चांदी ने दिया जबरदस्त रिटर्न

हालांकि गिरावट के बावजूद, चांदी का लंबा सफर बेहद मजबूत रहा हैदिसंबर 2024 में जहां चांदी का भाव करीब 90,000 रुपये प्रति किलो था, वहीं अब तक इसमें 150% से ज्यादा की बढ़त देखी जा चुकी है। सोमवार को यह MCX पर 2,54,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी यानी निवेशकों को लंबी अवधि में चांदी ने शानदार रिटर्न दिया है।  

Tags:    

Similar News