सोना-चांदी की कीमतों ने उड़ाए होश, पांचवें दिन भी रिकॉर्ड टूटा

भारत में सोने और चांदी की कीमतें लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, सोना 1.38 लाख और चांदी 2.43 लाख प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Update: 2025-12-29 09:00 GMT

अगर आप आज ज्वेलरी खरीदने का मन बना रहे थे तो सर्राफा बाजार के भाव देखकर झटका लगना तय है  29 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों लगातार पांचवें कारोबारी दिन अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. 

सोना 1.38 लाख के पार, चांदी 2.43 लाख किलो

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 205 रुपए बढ़कर 1,38,161 रुपए हो गया है, इससे पहले यह 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वही एक किलो चांदी 15,376 रुपए उछलकर 2,43,483 रुपए तक पहुंच गई है । बीते कारोबारी दिन यह 2,28,107 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि बाजार में इस तरह की तेजी आम दिनों में नहीं देखी जाती।


पूरे साल में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी? 

इस साल सोना और चांदी दोनों ने निवेशकों को चौंका दिया है। सोना 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम सोना 76,162 रुपए था अब वही सोना 1,38,161 रुपए पर पहुंच चुका है,  यानी साल भर में 61,999 रुपए की सीधी बढ़त। वही चांदी साल की शुरुआत में चांदी 86,017 रुपए प्रति किलो थी. अब इसका भाव 2,43,483 रुपए प्रति किलो हो चुका है जिसमें कुल उछाल 1,57,466 रुपए का यही वजह है कि पुराने निवेशक खुश हैं, जबकि नए खरीदार कीमत देखकर दोबारा सोचने को मजबूर हैं ।

बाजार जानकारों के मुताबिक वैश्विक अनिश्चितता  डॉलर की चाल और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने इस तेजी को हवा दी है शादी-ब्याह का सीजन और निवेशकों की दिलचस्पी भी कीमतों को सहारा दे रही है।फिलहाल इतना तय है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी फिर चर्चा में रहेंगे।

Tags:    

Similar News