चांदी की चमक हुई तेज: All Time High पर कीमत, देखें आज का भाव
सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल ।
Silver Rate: नए साल में सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतें जैसे आग लगा देने वालीहै। दिसंबर के महीने में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां सोने के तेवर गर्म नजर आए है वहीं चांदी ने भी तेजी से छलांग लगाई है, जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है। आज 26 दिसंबर 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। सोने की तेजी से बढ़ती कीमतों के आधार पर माना जा रहा है कि सोना जल्द ही अब 1.50 लाख रुपये प्रति दस ग्राम का भाव भी पार कर लेगा।
चांदी की कीमत ऑल टाईम हाई
कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमत ऑल टाईम हाई तक पहुंच गई है। वहीं चांदी में अभी तक 140 प्रतिशत का भारी उछाल दर्ज किया गया है। आज 26 दिसंबर को सोने का ₹1,39,090 प्रति दस ग्राम है और चांदी का भाव ₹2,33,100 रुपये प्रति किलोग्राम है।
जानें उतार-चढ़ाव के कारण
केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक रूप से सोने की खरीदारी, अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें, अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव को लेकर चिंताएं, भू-राजनीतिक तनाव और सोने और चांदी के ईटीएफ में मजबूत निवेश ने इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों को बढ़ावा दिया। घरेलू सोने की कीमतों में इस साल अब तक 76 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में 2025 में लगभग 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 1979 के बाद से अपने सबसे मजबूत वार्षिक प्रदर्शन की ओर बढ़ रहा है। वहीं चांदी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों कीमतों में इस साल अब तक लगभग 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।