चांदी ने रचा इतिहास: एक हफ्ते में 27,771 उछली, सोना भी ऑल-टाइम हाई पर
एक हफ्ते में चांदी 27,771 उछली और सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा। जानिए IBJA के ताजा रेट और सालभर की बढ़त।
अगर आप सोना-चांदी के दाम पर नजर रखते हैं. तो बीता हफ्ता चौंकाने वाला रहा चांदी ने ऐसा उछाल दिखाया है, जो आम निवेशकों से लेकर ज्वेलरी कारोबारियों तक सभी को हैरान कर रहा है . लगातार पांचवें हफ्ते तेजी के साथ चांदी के भाव ने नए रिकॉर्ड बना डाले हैं।
एक हफ्ते में चांदी की जबरदस्त छलांग
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर को जहां एक किलो चांदी का भाव 200336 था. वहीं सिर्फ एक हफ्ते में यह 27771 बढ़कर 228107 प्रति किलो पहुंच गया ।
चार दिन लगातार ऑल-टाइम हाई
इस हफ्ते चांदी ने बाजार में लगातार चार दिन नया रिकॉर्ड बनाया शुक्रवार को तो हालात ऐसे रहे कि चांदी ₹9,124 की जोरदार तेजी के साथ बंद हुई, बाजार जानकारों का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड और निवेशकों की मजबूत खरीदारी ने चांदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।
सोना भी पीछे नहीं, एक हफ्ते में 6177 महंगा
जहां चांदी चर्चा में रही वहीं सोने ने भी निवेशकों को चौंकाया. 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹131779 थी। सिर्फ एक हफ्ते में यह ₹6,177 बढ़कर 137956 पर पहुंच गई। 26 दिसंबर को दर्ज हुआ यह भाव अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है शादी-ब्याह के सीजन और सुरक्षित निवेश की मांग ने सोने की कीमतों को मजबूत सहारा दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक अनिश्चितता और औद्योगिक मांग बनी रही. तो सोना-चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव के साथ तेजी जारी रह सकती है हालांकि ऊंचे दामों पर निवेश से पहले सतर्कता जरूरी है।