India-US Tariff Deal: टैरिफ को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान बोले - भारत 100% टैरिफ हटाने को तैयार, लेकिन समझौते की कोई जल्दी नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100% शुल्क हटाने को तैयार, लेकिन व्यापार समझौते को लेकर वे जल्दबाजी में नहीं।
India-Us Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर एक बार सुर्खियों में है, उन्होंने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर लगने वाले टैरिफ में 100 प्रतिशत कटौती करने को तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, लेकिन वह इस डील को लेकर जल्दबाजी में नहीं है।
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने कहा ट्रंप ने कहा, "भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। वे व्यापार करना लगभग असंभव बना देते है। लेकिन अब वे अमेरिका के लिए सभी टैरिफ हटाने को तैयार है।"
हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि वे सभी देशों के साथ समझौता नहीं करेंगे। "दक्षिण कोरिया भी व्यापार समझौता करना चाहता है, लेकिन मैं हर किसी के साथ समझौता नहीं कर सकता। मेरे पास 150 देश है, जो अमेरिका के साथ डील करना चाहते है," ट्रंप ने कहा।
ट्रंप के द्वारा किए दावों को लेकर भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि व्यापार समझौते तभी कारगर होते है जब वे दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो। उन्होंने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है, लेकिन कोई भी फैसला तब तक नहीं लिया जाएगा जब तक हर मुद्दे पर सहमति नहीं बनती।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों अमेरिका में है, जहां वे प्रस्तावित व्यापार समझौते को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे है साथ ही इसकी प्रगति की समीक्षा कर रहे है।
भारत इस समझौते के तहत कपड़ा, आभूषण, चमड़ा, प्लास्टिक, रसायन, झींगा, तिलहन, अंगूर और केले जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों पर टैरिफ में कटौती की मांग कर रहा है। तो वहीं अमेरिका की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन, शराब, डेयरी उत्पाद, सेब और पेट्रोकेमिकल जैसी औद्योगिक व कृषि वस्तुओं पर रियायतें मांगी जा रही है।