सरकार का प्लान: सस्ते होंगे प्रोडक्ट्स, आसान होगा टैक्स स्ट्रक्चर
Government Tax: सरकार के नए प्लान के मुताबिक जल्द ही अब लोगों महँगाई से राहत मिलने वाली है l
Government Tax: जल्द ही आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है l सरकार की ओर से संकेत मिले हैं कि जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के 12 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है l अगर ऐसा होता है तो दूध, दही, पनीर, घी, अचार, जैम, 1000 रुपये से ऊपर के कपड़े, सस्ते जूते, छाता और पैक्ड नारियल पानी जैसे कई प्रोडक्ट्स सस्ते हो सकते हैं l
सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है l फिलहाल 12% टैक्स स्लैब में कई जरूरी चीजें आती हैं जो आम आदमी की रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़ी हैं l ऐसे में सरकार की कोशिश है कि इनमें से ज्यादातर चीजों को 5% वाले स्लैब में डाल दिया जाए ताकि इनकी कीमतें घटें और आम लोगों को राहत मिले l
हालांकि यह भी संभव है कि कुछ उत्पादों को 18% टैक्स स्लैब में डाल दिया जाए, लेकिन सरकार की प्राथमिकता है कि रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे डेयरी आइटम, प्रोसेस्ड फूड, कुछ कपड़े और सस्ते फुटवियर को सस्ता किया जाए l
अभी जीएसटी के चार स्लैब हैं 5%, 12%, 18% और 28%. इनमें 12% वाला स्लैब ऐसा है जिसमें कई जरूरी चीजें आती हैं, लेकिन अब इसे हटाने की तैयारी हो रही है l जानकारों का मानना है कि इससे टैक्स स्ट्रक्चर सरल होगा और कंज्यूमर्स को राहत मिलेगी l
सिर्फ सामान ही नहीं, कुछ सेवाएं जैसे होटल में ठहरना (7500 रुपये तक प्रतिदिन), नॉन-इकोनॉमी हवाई यात्रा, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट जैसी सेवाएं भी 12% स्लैब में आती हैं l अगर यह स्लैब खत्म हुआ, तो इनमें भी बदलाव हो सकता है l