Iran- Israel war: ईरान-इज़राइल जंग में गोल्ड की चढ़ी कीमतें, लेकिन दिल्ली में आई गिरावट ने चौंकाया

Iran- Israel war: ईरान और इज़राइल के युद्ध के बीच सोने के कीमत में उतार- चढ़ाव आ गया है।

Update: 2025-06-23 15:59 GMT

Iran- Israel war: ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के चलते पूरी दुनिया में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। आमतौर पर जब ऐसी जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ती है तो सोने की कीमतें तेजी से ऊपर जाती हैं क्योंकि निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं। लेकिन इस बार एक अनोखा ट्रेंड देखने को मिला जहां अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना महंगा हुआ वहीं दिल्ली में इसकी कीमत गिर गई।

दिल्ली में सस्ता हुआ सोना

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 160 रुपये गिरकर 99,800 रुपये पर आ गई। इससे पहले शुक्रवार को यही सोना 99,960 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है। दिलचस्प बात यह है कि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह 1,05,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बनी रही।

न्यूयॉर्क में बढ़े दाम

दूसरी ओर अमेरिका के न्यूयॉर्क बाजार की बात करें तो वहां सोने ने अपना क्लासिक रुख दिखाया यानी संकट के समय में तेजी। कॉमेक्स पर सोमवार रात करीब 8 बजे गोल्ड फ्यूचर 7.50 डॉलर चढ़कर 3,393.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 11 डॉलर से अधिक की बढ़त आई और यह 3,379.54 डॉलर प्रति औंस के आसपास पहुंच गई।

जानकार क्या कह रहे हैं?

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कायनात चैनवाला का कहना है कि सोमवार को सोने की कीमतें कुछ समय के लिए 3,413.80 डॉलर प्रति औंस तक गईं लेकिन इसके बाद गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह यह थी कि निवेशक अमेरिका द्वारा तेहरान पर किए गए कथित हमलों के बाद ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। चैनवाला ने यह भी बताया कि बाजार अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल की टिप्पणी अमेरिका की जीडीपी ग्रोथ और कोर पीसीई महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहा है। ये आंकड़े यह तय करेंगे कि फेड ब्याज दरों पर क्या रुख अपनाएगा और उसका असर गोल्ड पर भी पड़ेगा।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह के मुताबिक जून में अब तक सोने की घरेलू कीमतों में लगभग 4 फीसदी की तेजी आई है लेकिन कमजोर आभूषण मांग के कारण भारत में यह कीमतें इंटरनेशनल मार्केट से अभी भी थोड़ी कम हैं।

Tags:    

Similar News