SwadeshSwadesh

यूपी में कोरोना हेल्पलाइन जारी, योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

यूपी सरकार ने जिन जिलों के नंबर जारी किए हैं, उनमें आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या समेत राज्य के सभी जिले शामिल हैं।

Update: 2021-04-29 16:34 GMT

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की कहर के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यूपी सरकार की तरफ से अलग-अलग जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके साथ लोगों से घबराने को नहीं कहा गया है। किसी भी तरह की परेशानी या जानकारी की जरूरत पड़ने पर आप तुरंत अपने जिले के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

सभी जिलों के लिए अलग अलग हेल्पलाइन जारी

यूपी सरकार ने जिन जिलों के नंबर जारी किए हैं, उनमें आगरा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या समेत राज्य के सभी जिले शामिल हैं। सूची में देखिए अपने जिले की हेल्पलाइन का नंबर:




यूपी में कोरोना से हाल बेहाल

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाल बेहाल है। बीते 24 घंटे में कोरोना 29 हजार 824 नए केस सामन आए हैं, जबकि एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सूबे में सिर्फ 24 घंटे में रिकॉर्ड 266 लोगों ने दम तोड़ा है।

Tags:    

Similar News