SwadeshSwadesh

UPTET का परीक्षा परिणाम घोषित, 38.67 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण

Update: 2022-04-08 14:37 GMT

प्रयागराज/लखनऊ । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसके पूर्व बीते गुरुवार को आंसर की जारी की गयी थी। परिणाम में जूनियर लेवल में 28.33 फीसदी एवं प्राइमरी में 38.67 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया है। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो सत्रों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 18,22,112 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। टीईटी परीक्षा 2021 में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। 

गौरतलब है कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा दी थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल टीईटी का बेहतर रिजल्ट रहा है। पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34 से 35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण घोषित हुए थे। सचिव के मुताबिक यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा में अपर प्राइमरी में तीन सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं। जबकि प्राइमरी स्तर की परीक्षा में पांच सवालों पर कामन अंक दिए गए हैं। वहीं अपर प्राइमरी में चार सवालों और प्राइमरी में पांच सवालों के विकल्प बदले गए हैं।

जनरल कैटेगरी में 60 फीसदी यानि 90 अंक कट ऑफ मार्क्स रखा गया है। जबकि रिजर्व कैटेगरी ओबीसी, एससी एसटी कैटेगरी में 55 फीसदी यानि 82 अंक कट ऑफ मार्क्स रखा गया है। अभ्यर्थी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आज शाम से रिजल्ट देख सकते हैं।

Tags:    

Similar News