UP T20 League 2025: करन शर्मा बने सबसे महंगे खिलाड़ी, नोएडा किंग्स ने 17.50 लाख में किया टीम में शामिल
यूपी टी20 लीग 2025
UP T 20 League Auction 2025: यूपी टी-20 लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी लखनऊ के सेंट्रम होटल में सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल 200 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगी। लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी टीमों को 1.25 करोड़ रुपये का पर्स दिया गया था, जिसके तहत टीमों ने अपनी रणनीति के अनुसार खिलाड़ियों को रिटेन और खरीदने का फैसला किया। नीलामी के दौरान टीमों के हेड कोच, कप्तान और अन्य अहम सदस्य भी मौजूद रहे।
इस मिनी ऑक्शन में 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहां कई फ्रेंचाइजियों ने बड़े दांव खेले। नोएडा किंग्स ने मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर करन शर्मा को 17.50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस सिर्फ 5 लाख रुपये था, लेकिन टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा के चलते उनकी बोली काफी ऊंची चली गई। करन शर्मा यूपी टी-20 लीग 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे।
नीलामी में कार्तिक त्यागी, उपेंद्र यादव और शिवम चौधरी पर लगी बड़ी बोली
मिनी ऑक्शन में करन शर्मा के बाद सबसे महंगी बोली गाजियाबाद के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी पर लगी। उन्हें मेरठ मर्विक्स ने 16.25 लाख रुपये में खरीदा। वहीं तीसरे नंबर पर रहे रेलवे के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव, जिन्हें काशी रुद्रा ने 13.50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। चौथे नंबर पर भी रेलवे के ही खिलाड़ी शिवम चौधरी रहे, जिन पर नोएडा किंग्स ने 10.75 लाख रुपये की बोली लगाकर उन्हें टीम में जगह दी।
20 अगस्त से होगा यूपी टी-20 का आगाज़
यूपी टी-20 लीग 2025 का आयोजन 20 अगस्त से 13 सितंबर के बीच किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान हाई-क्वालिटी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि प्रसारण स्तर को बेहतर बनाया जा सके। फ्रेंचाइजी टीमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज के लिए विभिन्न जिलों में जाकर टैलेंट हंट कर रही हैं। इस बार ऐसे उभरते खिलाड़ियों को 2 लाख रुपये तक का मेहनताना दिया जाएगा, जिससे घरेलू स्तर के खिलाड़ियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। टीमों की संख्या बढ़ाने को लेकर लीग चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि सर्वे के बाद निर्णय लिया गया है कि अभी कुछ सीजन तक टीमों की संख्या में इजाफा नहीं किया जाएगा।