SwadeshSwadesh

एक जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी

Update: 2021-06-14 11:05 GMT

File Photo

लखनऊ/वेब डेस्क। परिषदीय प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल 15 जून से नहीं खुलेंगे। एक जुलाई से ही स्कूल खोलने की तैयारी है। एडी बेसिक पीएन सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभी स्कूल खोलने के सम्बंध में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। 30 जून तक स्कूल बंद करने का पूर्व में निर्देश जारी हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर ही स्कूल खोले जाएंगे।

अभी शिक्षक व बच्चे किसी को भी स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। जरुरी काम होने पर हेड स्कूल आएंगे और जरुरी काम निपटाएंगे। सचिव परिषद कार्यालय से अगर कोई आदेश जारी करते हैं तो उसके हिसाब से भी स्कूल खुलेंगे। एक जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं लेकिन बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा। शिक्षक ही स्कूल आएंगे। बच्चों की किताबें छपकर आ गयी हैं। अभिभावकों को बुलाकर शिक्षक उन्हें किताबें वितरित करेंगे। कोरोना काल की दूसरी लहर में बंद हुई ऑनलाइन कक्षाएं 20 मई से शुरू हो गई हैं। माध्यमिक और उच्च शिक्षा में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे।डीआईओएस मुकेश सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देश हैं कि व्हॉट्सएप, यूट्यूब, गूगल मीट से पढ़ाई हो ऑनलाइन कक्षा संचालन का औचक निरीक्षण करने के लिए टीम रहेगी। 

Tags:    

Similar News