SwadeshSwadesh

उप्र में थी बड़े हमले की साजिश, NIA ने अलकायदा के आतंकी तौहीद अहमद को किया गिरफ्तार

Update: 2022-02-08 17:20 GMT

लखनऊ।  राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईईडी विस्फोट को अंजाम देने की कथित साजिश के आरोप में अलकायदा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।एनआईए के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के निवासी तौहीद अहमद शाह को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में पांच आरोपितों को गिरफ्तारी हुई थी, जिनके खिलाफ इसी वर्ष पांच जनवरी को चार्जशीट दाखिल की गई थी।

विभागीय सूत्रों की मानें तो एटीएस ने पिछले वर्ष 14 जुलाई को अलकायदा से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान शकील, मो मुस्तकीम और मुईद के रूप में हुई थी। इन्हीं लोगों ने लखनऊ में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए अलकायदा के सहयोगी संगठन अंसार गजवतुल हिंद के लिए सदस्यों की भर्ती करने की साजिश रची थी। तौहीद पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश में हमलों के लिए इस्तेमाल होने वाले हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की खरीद सहित आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का मास्टरमाइंड था। एटीएस/एनआईए की विशेष अदालत ने तौहीद को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।

Tags:    

Similar News