SwadeshSwadesh

गरीबों को खुशहाल बनाने के लिए देंगे पैकेज : अखिलेश

Update: 2019-03-26 17:07 GMT

लखनऊ/ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गरीबों को खुशहाल बनाने के लिए पूरा पैकेज देने का ऐलान करते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पूरी टीम इस सिलसिले में विस्तृत अध्ययन कर रही है। अखिलेश ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा समाजवादी पार्टी अध्ययन करके गरीबों के लिए ऐसा पैकेज लाएगी जिससे वे सम्मान का जीवन जी सकेंगे। जिसमें घर, बिजली और कुछ पेंशन की खुशहाली हो, ऐसा पूरा पैकेज समाजवादी पार्टी देगी। उन्होंने कहा हम अध्ययन कर रहे हैं कि गरीब कैसे खुशहाल हो, उसके बाद हम उन्हें अपने चुनावी वादों में शामिल करेंगे। इस बात का भी अध्ययन हो रहा है कि बड़े पैमाने पर योजनाएं चलने के बावजूद गरीब खुशहाल क्यों नहीं हो पाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की टीम यह भी अध्ययन कर रही है कि आखिरकार पढ़ाई और रोजगार से वंचित करने के लिए साजिशें क्यों हो रही हैं और कौन लोग ऐसा कर रहे हैं। इसे बहुत जल्द हम जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत आज उन देशों से भी पिछड़ गया है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के समय बर्बाद हो गए थे। जो नीतियां लागू की गईं, वह सही नहीं थीं। इस समय जिन मुद्दों को लेकर भाजपा चल रही है, उनसे नौकरी और रोजगार नहीं मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों पर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया की नजर होती है। हमें भरोसा है कि बसपा, सपा, रालोद, निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी के साथ आने से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा परिवर्तन दिखायी देगा। जो लोग 74 सीटें जीतने की बातें कर रहे हैं। 

Similar News