किसानों के कल्याण को नित नए कदम: कृषि यंत्रों और ड्रोन पर अनुदान, 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन

Update: 2025-06-28 16:27 GMT

किसानों के कल्याण को नित नए कदम

  • अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध योजना का लाभ उठाएं किसान
  • फार्म मशीनरी की स्थापना के साथ ही कृषि ड्रोन, कृषि यंत्रों आदि पर दिया जा रहा अनुदान
  • अनुदान के लिए 12 जुलाई तक www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करें किसान
  • उक्त पोर्टल के जरिए ही बुकिंग, अनुदान समेत सम्पूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं कृषक

लखनऊ। किसानों का कल्याण ही उत्तर प्रदेश की नई पहचान बन गई है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसानों की खेती को बढ़ाने के साथ ही उत्पादन अधिक और लागत कम की अवधारणा पर योगी सरकार काम कर रही है। इसी के तहत किसानों को कृषि ड्रोन व कृषि यंत्र की खरीद पर निरंतर अनुदान दिया जा रहा है। अनुदान प्राप्त करने के लिए वर्तमान में आवेदन प्रारंभ हो गया है। किसान इसके लिए 12 जुलाई तक www.agridarshan.up.gov.in पर बुकिंग कर सकेंगे। इसी पोर्टल के जरिए ही संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

www.agridarshan.up.gov.in पर करना होगा आवेदन : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए www.agridarshan.up.gov.in पर आवेदन करना होगा। बुकिंग 27 जून से प्रारंभ हुआ है, जो 12 जुलाई तक चलेगा। पोर्टल पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत यंत्र बुकिंग प्रारंभ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यंत्रों के विवरण, यंत्र बुकिंग व अनुदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

कृषि विभाग की योजनाओं पर मिलेगा लाभ : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू व अन्य योजना के हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के प्रमुख कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

इन कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकेंगे कृषक : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, फॉर्म मशीनरी बैंक, किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट/ मिनी एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, शुगर केन पॉवर वीडर/इंटर रो कम इंट्रा रो वीडर (पीटीओ ऑपरेटेड) एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News