SwadeshSwadesh

मायावती ने किसान कानून वापसी का किया स्वागत, मृत किसानों को लेकर रखी मांग

Update: 2021-11-19 08:25 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र सरकार द्वारा विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का स्वागत किया।बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि क़ानूनों को रद्द करने की घोषणा देर से लिया, केंद्र सरकार यह फ़ैसला पहले ले लेती तो देश अनेक प्रकार के झगड़ों से बच जाता। इस फैसले के लिए किसानों को हार्दिक बधाई है। 

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा की शुरू से मांग रही है कि चाहे केंद्र सरकार या कोई राज्य सरकार किसानों से संबंधित कोई कानून बनाए तो उसके लिए किसानों से सलाह जरूर करें।उन्होंने कहा कि अभी भी किसानों के उपज के समर्थन मूल्य से संबंधित राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग अधूरी है। बसपा की मांग है कि संसद में शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार कानून बनाकर इसे भी स्वीकार करें।उन्होंने कहा कि बसपा की केंद्र सरकार से मांग है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मृत्यु हुई हैं, सरकार उन्हें उचित आर्थिक मदद दे। साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी ज़रूर दे।

Tags:    

Similar News