SwadeshSwadesh

12 मार्च से लखनऊ होकर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेन, इन.. रुट के यात्रियों को होगा लाभ

Update: 2022-03-08 10:01 GMT

लखनऊ। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 04064 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 12 और 19 मार्च को करने जा रहा है। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को राहत मिलेगी। 

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04064 आनंद विहार टर्मिनस-जोगबनी आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 12 और 19 मार्च को किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से अपराह्न 03:30 बजे प्रस्थान करके लखनऊ से रात 01:10 बजे होते हुए अगले दिन रात्रि में 10:30 बजे जोगबनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। 

इसी तरह से वापसी में 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन 14 और 21 मार्च को लखनऊ होकर चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन जोगबनी रेलवे स्टेशन से मध्यरात्रि 01:20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि में 12:10 बजे लखनऊ से होते हुए पूर्वाह्न 11:10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज जंक्शन, आजमगढ़, मऊ जंक्शन, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार तथा पूर्णिया रेलवे स्टेशनों पर होगा।

Tags:    

Similar News