SwadeshSwadesh

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी उठापटक हुई तेज, मायावती से मिलने पहुंचे अखिलेश

Update: 2019-05-20 08:43 GMT

लखनऊ। एग्जिट पोल आने के बाद से उत्तर प्रदेश राजनीतिक सियासी उठापटक तेज हो गई है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती से मिलने उनके आवास पर गए। वहां पर दोनों नेताओं के बीच करीब घंटे भर तक बातचीत हुई। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच एग्जिट पोल के अनुमानों पर चर्चा हुई है।

इस बैठक के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं बाद में बात करूंगा। एग्जिट पोल के बाद से ही अखिलेश यादव और मायावती ने चुप्पी साध ली है। अभी तक दोनों नेताओं ने कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किए हैं।

आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन को एबीपी निलसन के सर्वे में 45 सीटें, आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में सपा-बसपा-रालोद को 10-16, टाइम्स नाउ-वीएमआर के सर्वे में गठबंधन को 20, सीवोटर के सर्वे में 40 का अनुुमान बताया गया है।

Similar News