मामूली हकीम निकला अवैध असलहों का 'बड़ा' कारोबारी: सलाउद्दीन की फोन कॉल डिटेल में कश्मीर के साथ पाकिस्तान के भी नंबर…
लखनऊ। अवैध असलहों की तस्करी के मामले में मलिहाबाद से गिरफ्तार सलाउद्दीन उर्फ लाला से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि सलाउद्दीन असलहों का बड़ा कारीगर है। लखनऊ और उसके आसपास के जिलों के कई हथियार शौकीन अपने असलहे उसके पास ठीक करवाने के लिए लाते थे। पुलिस को शक है कि असलहों का जानकार सलाउद्दीन आर्म्स सप्लाई के साथ एयर गन को भी जानलेवा बंदूक में तब्दील कर अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेक्सस से जुड़ा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलाउद्दीन उर्फ लाला लखनऊ के कबाड़ी मार्केट से लाए गए बंदूक के कल-पुर्जे जोड़कर नई गन बना लेता था। उसके घर से बरामद बरामद हुई एयर गन को भी मॉडिफाई कर .22 की घातक बंदूक में बदलने का शक है। सलाउद्दीन के पास से बरामद 7 एयर गनों की पुलिस के आर्मोरर से जांच होगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलाA simple hakim turned out to be a 'big' dealer of illegal weaponsउद्दीन की फोन कॉल डिटेल में कश्मीर के साथ पाकिस्तान के भी नंबर सामने आए हैं। पाकिस्तान के नंबरों से लगातार उसकी बातचीत होती थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में उसके कई रिश्तेदार रहते हैं, जिनसे वो बातचीत करता रहता था।
यूपी एसटीएफ को शक है कि सलाउद्दीन रिश्तेदारों की आड़ में असलहा तस्करी करने वाले गैंग से डील कर रहा था। स्थानीय स्तर पर हकीम का काम करने वाले सलाउद्दीन के रहन-सहन और शौक से पुलिस का शक गहराया, जिसके बाद उसके घर पर दबिश देकर हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़ किया गया। सलाउद्दीन खुद मामूली हकीम है, उसकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर है, पर उनकी एक बेटी शादी के बाद नॉर्वे में तो दूसरी बेटी इंटीग्रल की पढ़ाई कर रही मामूली कमाई वाले परिवार के लिए इतने हाई फ़ाई तरीके से रहना आसान नहीं होता।