SwadeshSwadesh

यूपी में कोरोना का कहर, 24 घंटे में 195 की मौत, 34 हजार से ज्यादा नए मरीज

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 34379 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 196889 सैंपल टेस्ट होने के बाद 34,379 नए संक्रमित सामने आ गए हैं। इसके साथ ही 16,514 लोगों की विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस 2,59,810 हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 10,541 लोगों की मौत हुई है।

Update: 2021-04-22 18:48 GMT

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा स्ट्रेन उत्तर प्रदेश में बेहद प्रलयंकारी हो गया है। इसकी निरंकुशता के कारण मरोज नए संक्रमित मिलने के साथ ही मौत का रिकॉर्ड बनता जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बीते 24 घंटे में गुरुवार को 195 लोगों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में बुधवार को 187 लोगों की निधन हो गया था।

कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड खाली नहीं है। ऑक्सीजन के साथ ही जीवन रक्षक दवाएं भी समाप्त हो गई हैं। चारों तरफ हाहाकार मचा है। स्थिति बेहद ही भयावाह है। लखनऊ के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों को बाहर किया जा रहा है। कई अस्पताल प्रबंधनों ने सीएमओ को पत्र लिखा है कि उनकी बची हुई ऑक्सीजन देर रात खत्म हो जाएगी। अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे में 34379 नए संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में 196889 सैंपल टेस्ट होने के बाद 34,379 नए संक्रमित सामने आ गए हैं। इसके साथ ही 16,514 लोगों की विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी भी हुई है। राज्य में एक्टिव केस 2,59,810 हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 10,541 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के कहर के बीच में ही वैक्सीनेशन :

कोरोना वायरस से संक्रमण के कहर के बीच में ही वैक्सीनेशन का काम भी गति पकड़ चुका है। प्रदेश में सपोर्ट मेडिकल स्टॉफ की कम होने के कारण भी वैक्सीनेश गति पकड़ चुका है। अब तक प्रदेश में 94,70,345 लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। इनमें से 18,14,824 लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले चुके हैं। प्रदेश सरकार अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का एक मई से टीकाकरण कराने जा रही है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि जो भी व्यक्ति 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं वह सभी तत्काल अपना टीकाकरण करा लें। तुरंत कराएं।

Tags:    

Similar News