WhatsApp Feature Update: WhatsApp पर आया नया फीचर, वॉट्सऐप स्टेटस रीशेयर और फॉरवर्ड का मिलेगा ऑप्शन
आप वॉट्सऐप स्टेटस रीशेयर और फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिलने वाला है। यह सबसे बड़ा अपडेट सबसे खास है।
Whatsapp Feature Update: वॉट्सएप सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर यूजर्स को नए फीचर्स की अपडेट मिलती रहती हैं। हाल ही में वॉट्सएप पर नया फीचर अपडेट हुआ है। इस फीचर में आप वॉट्सऐप स्टेटस रीशेयर और फॉरवर्ड करने का ऑप्शन मिलने वाला है। यह सबसे बड़ा अपडेट सबसे खास है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर वॉट्सऐप पर स्टेटस अपडेट हुआ है।
वॉट्सऐप पर आया फीचर
वॉट्सऐप पर आया ये फीचर बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 में ट्रायल के लिए शुरू किया गया है। WABetaInfo ने अपने X हैंडल पर की एक पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप नए फीचर को देख सकते हैं। इस फीचर में बताया कि, आपने जो स्टेटस लगाया है उसे शेयर किया जा सकता है या नहीं. अभी आप केवल स्टेटस में कॉन्टैक्ट से मेंशन होने पर उसे शेयर कर सकते है।
फुल स्टेटस को कर पाएंगे कंट्रोल
आपको बताते चलें कि, इस फीचर की बात की जाए तो, वॉट्सऐप पर आपको एक डेडिकेटेड टॉगल शो होगा। जहां पर बताया जा रहा हैं कि, ये फीचर बाइ डिफॉल्ट डिसेबल होगा. कॉन्टैक्ट लिस्ट के दूसरे लोग आपके स्टेटस अपडेट्स को तभी शेयर कर पाएंगे, जब इस फीचर को इनेबल करेंगे। बताया जा रहा हैं कि, आप जिन कॉन्टैक्ट्स को अलाउ करेंगे केवल वहीं स्टेटस देख सकेंगे. स्टेटस को शेयर भी आपके सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट ही करेंगे।