WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप लाया कमाल का फीचर, बिना लिखे अपनी आवाज में ग्रुप में कर पाएंगे बातचीत

हाल ही व्हाट्सएप ने नया फीचर Group Voice Chat शुरू किया है जिसके जरिए अब बातचीत करना आसान हो गया है।

Update: 2025-05-26 15:56 GMT

Group Voice Chat: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स को समय - समय पर नए फीचर की अपडेट देता रहता हैं। हाल ही व्हाट्सएप ने नया फीचर Group Voice Chat शुरू किया है जिसके जरिए अब बातचीत करना आसान हो गया है। अब बिना कुछ लिखे, सीधे अपनी आवाज में ग्रुप में बातचीत कर सकते हैं।

जानिए कैसे काम करता हैं ये फीचर

आपको बताते चलें कि, WhatsApp के इस नए फीचर की बात करें तो, Group Voice Chat बड़े कमाल का फीचर है। इस फीचर की मदद से ग्रुप चैट के अंदर काम करता हैं। जब चाहें Group Voice Chat शुरू कर सकते हैं।बाकी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा कि वॉइस चैट शुरू हो चुकी है,वे जब चाहें, उस वॉइस चैट में जुड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं। इस फीचर की खासियत है कि, एक क्लिक में सीधे अपनी आवाज में बात शुरू कर सकते हैं।

जानिए किन डिवाइस के लिए यूजफुल है फीचर

आपको बताते चलें कि, इस फीचर को सभी यूजर्स की सहूलियत के लिए लाया गया है। ये फीचर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए शुरू हो चुका है। वहीं पर इस फीचर की बात करें तो, ये कुछ लिमिटेड ग्रुप्स में मिलेगा, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल हो जाएगा।


Tags:    

Similar News