मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में निकली भर्ती, कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
मध्यप्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (MP NHM) ने प्रोग्राम मैनेजर और हेल्थ मैनेजर की पोस्ट के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको नहीं पता कि ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, तो टेंशन बिलकुल भी मत लें। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MP NHM में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें।
जानकारी के लिए, ऑनलाइन फॉर्म प्रोसेस 20 जनवरी से स्टार्ट हो चुका है, और फॉर्म में करेक्शंस करने की लास्ट डेट 08 फरवरी 2026 है। इसलिए आप जल्दी से जल्दी ऑनलाइन फॉर्म भर दें, ताकि यह मौका आपके हाथ से न निकल जाए।अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड करेंगे कि ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरा जाता है।
ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
इसमें फॉर्म भरेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट [nhmmp.gov.in] खोलें। यहां पर Recruitment / Career सेक्शन में जाएँ और “Program & Health Manager Recruitment 2026” नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।
उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आप अपनी Mobile, Email और पासवर्ड डाल के अकाउंट बना लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से Login करें, यहां पर पर्सनल डिटेल्स भरें। जैसे नाम, DOB, एड्रेस, केटेगरी और सभी डिटेल भर दें।
क्वालिफिकेशन & एक्सपीरियंस भरें और जरूरी दस्तावेज़ (Photo, Signature, Certificates) अपलोड करें।
फीस भरें (अगर लागू हो) और एकबार फॉर्म चेक करो।
सबमिट करके एप्लीकेशन नंबर सेव करें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
कौन- कौन भर सकता है फॉर्म?
इस फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 40 साल की होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग(रिजर्व्ड केटेगरी) और महिलाओं के लिए मैक्सिमम उम्र 45 साल की होनी चाहिए।
हेल्थ मैनेजर पद ग्रेजुएट होना जरूरी है।
असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर पोस्ट के लिए MA/MSc Sociology, MSW, MPH, MBA in Public Health या समकक्ष (कॉउंटरपार्ट) डिग्री रखी होनी चाहिए।
चयन प्रोसेस
इस रिक्रूटमेंट में कैंडिडेट्स का इवैल्यूएशन दो स्टेजेस में होगा: पहले रिटेन एग्जाम और उसके बाद कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट।
रिटेन एग्जाम में टोटल 100 MCQ क़ुएस्तिओन्स होंगे और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट में पास होने के लिए मिनिमम मार्क्स केटेगरी के हिसाब से होंगे, जैसे General 40%, OBC 35%, SC/ST 30% आदि।
फाइनल सिलेक्शन मेरिट और स्टेट रिजर्वेशन पालिसी के बेसिस पर किया जाएगा।
सिर्फ MP के लोग ही कर सकते है अप्लाई
जानकारी के लिए आपको बता दें, केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी (रेजिडेंट) ही एप्लीकेशन के लिए एलिजिबल हैं और एक कैंडिडेट एक ही पद के लिए केवल एक ही एप्लीकेशन कर सकता है। एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद किसी भी तरह का करेक्शन नहीं होगा। असिस्टेंट की पोस्ट के लिए 23 पोस्ट निलकी हैं। वहीं, 10 पोस्ट हेल्थ मैनेजर के लिए हैं। सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर को ₹32,800 प्रति माह और हेल्थ मैनेजर को ₹22,100 प्रति माह सैलरी मिलेगी।
सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की पोस्टिंग मेरिट और डिस्ट्रिक्स की परेफरेंस के आधार पर संबंधित डिस्ट्रिक्स में की जाएगी। भर्ती के लिए जिले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रतलाम, नीमच, बुर्धानपुर, खर्गोन, बेतुल, हरदा, होशंगाबाद, राजगढ़, रीवा, सीधी, उमरिया सहित अन्य डिस्ट्रिक्स शामिल हैं। कैंडिडेट अपनी प्रायोरिटी अनुसार डिस्ट्रिक्स का चयन कर सकते हैं।