CISF Foundation Day: शहीदों के बलिदान की वजह से भारत दुनिया के सामने गर्व से खड़ा- CISF स्थापना दिवस पर गृहमंत्री शाह
Home Minister Amit Shah at CISF Foundation Day celebrations
Home Minister Amit Shah at CISF Foundation Day celebrations : तमिलनाडु। आज हमारे देश के पूर्व गृह मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि है। मैं आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं। यहां मैंने 127 CISF शहीदों के स्मारक पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन 127 जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं इन शहीदों के परिवारों से कहना चाहता हूँ कि आपके प्रियजनों के बलिदान के कारण ही हमारा देश आज दुनिया के सामने गर्व से खड़ा है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 7 मार्च को तमिलनाडु के थक्कोलम में आयोजित 56वें CISF स्थापना दिवस समारोह में कही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थक्कोलम में CISF स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, आज मैं तमिलनाडु की महान भूमि पर खड़ा हूँ। 2019 में, हमने CISF स्थापना दिवस को केवल दिल्ली में मनाने के बजाय देश के विभिन्न हिस्सों में मनाने का फैसला किया।
गृहमंत्री शाह ने आगे कहा कि, मुझे खुशी है कि इस साल यह कार्यक्रम थक्कोलम में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। तमिलनाडु की समृद्ध संस्कृति ने हमेशा से ही तमिलनाडु की संस्कृति को समृद्ध किया है। भारत की विरासत को महत्वपूर्ण रूप से मजबूत किया है - चाहे वह प्रशासनिक सुधार हो, आध्यात्मिक उन्नति हो, शिक्षा का स्तर हो या राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश हो।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, CISF के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं श्री राजविंदर सिंह भट्टी, उपस्थित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न बलों के अधिकारियों, देश भर के CISF कर्मियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। CISF ने देश के परिवहन के सुचारू और सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
CISF पत्रिका 'सेंटिनल' का विमोचन
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के थक्कोलम में 56वें CISF स्थापना दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया और CISF पत्रिका 'सेंटिनल' का विमोचन किया। CISF स्थापना दिवस 2025 पर, CISF के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा, हम गृह मंत्री अमित शाह के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी गरिमामय उपस्थिति से हमारा मनोबल बढ़ाया। हम सभी विशिष्ट अतिथियों और वरिष्ठ अधिकारियों को भी हार्दिक बधाई देते हैं।