India@2047 Summit: “भारत के हक का पानी अब नहीं जाएगा बाहर” – पीएम मोदी की पाकिस्तान को दो टूक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ABP News के India@2047 Summit में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और बीते एक दशक की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत की जलनीति, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स और विकसित भारत के लक्ष्य पर अपनी बात रखी। इसी के साथ उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा और भारत के जल संसाधनों को लेकर सरकार की निर्णायक नीति का ऐलान भी किया।
"भारत के हक का पानी अब भारत में रहेगा" – दशकों पुराने जल विवाद पर कड़ा संदेश
पीएम मोदी ने कहा, "पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी, भारत के हक में बहेगा, भारत में रुकेगा और भारत के ही विकास के काम आएगा।" उन्होंने स्पष्ट किया कि दशकों तक नदियों के पानी को विवाद का मुद्दा बना दिया गया, लेकिन अब केंद्र सरकार ने नदियों को जोड़ने और जल संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए निर्णायक पहल शुरू कर दी है।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/JYYJrZ1BQI
विपक्ष पर हमला: '1 रुपया भेजते थे, 85 पैसा लुट जाता था'
प्रधानमंत्री ने पूर्व सरकारों की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, "हमारे एक पूर्व पीएम ने माना था कि सरकार अगर 1 रुपया गरीब को भेजती है तो 85 पैसा बीच में लुट जाता है।" उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से हटाया और DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से गरीबों के खातों में सीधा पैसा भेजा। इससे अब तक साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचे हैं। मोदी ने व्यंग्य करते हुए कहा, "पैसा आपका बचा, गाली मोदी ने खाई।"
'2047 तक विकसित भारत'
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, "देश के पास सामर्थ्य है, संसाधन हैं और सबसे बड़ी बात इच्छाशक्ति है।" उन्होंने स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए कहा, "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। यही भावना आज हर भारतीय में नजर आती है।"
India-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट फाइनल
पीएम मोदी ने बताया कि कुछ समय पहले ही उनकी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से बातचीत हुई है और India-UK Free Trade Agreement (FTA) अब फाइनल हो गया है। उन्होंने कहा, "यह समझौता दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को एक नई ऊंचाई देगा और भारत की आर्थिक गतिविधियों को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा।"
इसके साथ ही उन्होंने यूएई और मॉरीशस के साथ हुए अन्य ट्रेड समझौतों का भी उल्लेख किया।
“एक नीति, एक लक्ष्य और राष्ट्र प्रथम”
प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों तक देश में निर्णय लेने से पहले यह देखा जाता था कि वोट मिलेगा या नहीं, कुर्सी बचेगी या नहीं, लेकिन उनकी सरकार ने पिछले दस वर्षों में “नेशन फर्स्ट” की नीति को अपनाया और उसी पर कार्य किया।
"देश तब आगे बढ़ता है जब एक नीति, एक लक्ष्य और राष्ट्र प्रथम की भावना होती है। बीते एक दशक से भारत उसी रास्ते पर चल रहा है।" – पीएम मोदी