नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से उमर अब्दुल्ला की पहली मुलाकात, यहां देंखे हमले से जुड़े बड़े अपडेट्स...
नई दिल्ली: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार (3 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात की। ये बैठक करीब 30 मिनट तक चली, जिसमें घाटी में बनी सुरक्षा स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने फिर दोहराया आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का संदेश
इसी दिन, हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लॉरेंको से मुलाकात के दौरान भी पीएम मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। उनका बयान इस बात को पुष्ट करता है कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ कठोर और स्पष्ट नीति पर कायम है।
पहलगाम हमले से जुड़े बड़े अपडेट्स:
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला स्थानीय सहयोग के बिना संभव नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “आतंकी वहां तक पहुंचे कैसे? जाहिर है कि किसी स्थानीय व्यक्ति ने उनकी मदद जरूर की है।”
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले के मामले में अब तक 75 संदिग्धों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार किया है।
- पुलिस के मुताबिक ये गिरफ्तारियां बायसरन घाटी में हुए हमले की जांच के दौरान की गईं।
- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की ऑर्डनेंस फैक्ट्रियों में छुट्टियां रद्द कर दी गईं, जिससे देश की सुरक्षा तैयारियों को प्राथमिकता दी जा सके।
- पाकिस्तान ने 'अब्दाली' बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जिसकी रेंज 450 किलोमीटर है, जिससे क्षेत्रीय तनाव और बढ़ सकता है।
- इस हमले के बाद भारतीय एजेंसियों की सूचना पर श्रीलंका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर तलाशी अभियान चलाया गया।
उमर अब्दुल्ला और पीएम मोदी की यह मुलाकात स्पष्ट संकेत है कि जम्मू-कश्मीर और केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने के मूड में हैं। आने वाले दिनों में घाटी की सुरक्षा और पर्यटन की बहाली के लिए ठोस कदम देखने को मिल सकते हैं।