Tahawwur Rana: पटियाला हाउस कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की रिमांड पर भेजा, NIA थोड़ी देर में करेगी पूछताछ

Update: 2025-04-11 03:23 GMT

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। जहां उसे देर रात कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिन की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने कोर्ट से 20 दिन की हिरासत की मांग की थी। आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से एसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे। 18 दिन कस्टडी के बाद राणा को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा सकता है। फ़िलहाल उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी मुख्यालय (NIA) में रखा गया है।

मेडिकल टेस्ट कराएगी NIA

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहव्वुर राणा के वकील ने कहा, "NIA ने 20 दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। कोर्ट ने जांच के लिए 18 दिन की कस्टडी दी है। कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि हिरासत में लेने से पहले और अगली तारीख पे पेश होने से पहले भी मेडिकल टेस्ट होंगे और बीच में जो भी मेडिकल आवश्यकताएं हैं उसे पूरा किया जाएगा। आने वाले समय में तहव्वुर राणा को शारीरिक रूप से ही कोर्ट के सामने पेश किया गया जाएगा।

सुबह 10 बजे से शुरू होगी पूछताछ

एनआईए तहव्वुर राणा से सुबह 10 बजे से पूछताछ करेगी। इस दौरान उससे मुंबई अटैक से जुड़े कई अहम सवाल होंगे। इसमें 26/11 हमलों में उसकी भूमिका, 26 नवंबर 2008 के दौरान उसकी लोकेशन, भारत में आने के पीछे की वजह और हिंदुस्तान की किन-किन जगहों पर वह गया था। जैसे कई सवाल शामिल हो सकते हैं।

डायरी तैयार करेगी NIA

जांच एजेंसी एनआईए तहव्वुर राणा के पूछताछ की एक डायरी तैयार करेगी। आखरी दौर की पूछताछ के बाद डिस्कोलजर स्टेटमेंट में उसे रिकॉड पर ले लिया जाएगा, जो केस डायरी का हिस्सा होता है। भारतीय न्याय संहिता (BSN) में प्रावधान के तहत हर 48 घंटे में राणा का मेडिकल करवाया जाए।

Tags:    

Similar News